न्यूज डेस्क
श्रीलंका के तटीय शहर चिलॉऊ में एक फेसबुक पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों ने तीन मस्जिदों और मुस्लिम नागरिक की दुकान पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से सरकार ने फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया साईट पर बैन लगा दिया है। वहीं घटना के बाद से सोमवार सुबह तक के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस बीच पुलिस ने हज से लौटे एक इस्लामी धर्मप्रचारक को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने बताया कि ‘स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।’ यहां फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, ‘हमें रूलाना काफी मुश्किल है’ और इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयानबाजी की गई है। पोस्ट को स्थानीय भाषा में लिखा गया है। इसके बाद मुस्लिम नाम वाले के एक यूजर ने जवाब में लिखा था, ‘ज्यादा हंसो मत, एक दिन तुम रोने वाले हो।’
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि चिलाऊ क्रिश्चियन बाहुल्य इलाका है और हसमर की इस पोस्ट को यहां धमकी के तौर पर देखा गया। इसके बाद कुछ लोगों ने मस्जिद और मुस्लिम युवकों की दुकान पर पथराव भी किया। हालांकि, स्थिति पहले से नियंत्रण में है, लेकिन हमें रात का डर है।
बता दें कि इससे तीन हफ्ते पहले श्रीलंका में चार होटल और दो चर्चों में हुए ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला ईस्टर के पर्व पर हुआ था। हमले के बाद से श्रीलंका में तनाव है।