जुबिली पोस्ट न्यूज़
डिजिटल पेमेंट सिस्टम का दायरा लगातार बढ़ रहा है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी अपने-अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट ‘फेसबुक पे’ लॉन्च किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ‘फेसबुक पे’ के लांच होने के बाद डिजिटल पेमेंट की दुनिया में और तेजी से बदलाव होने का आसार हैं। गौरतलब है कि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। ऐसे में इसके यूजर के लिए फेसबुक पे को इस्तेमाल करना आसान होगा और वह अन्य डिजिटल पेमेंट एप की बजाय इसे ही प्राथमिकता देंगे।
हालांकि एक बड़ा सवाल यह भी है कि अक्सर फेसबुक के डेटा को लेकर ख़बरें आती रहती हैं कि वह असुरक्षित है। ऐसे में लोगों की बैंक डिटेल को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती होगी।
फेसबुक ने अपनी कंपनियों- फेसबुक, व्हॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर भुगतान करने के लिए ‘फेसबुक पे’ लॉन्च किया है। फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए फेसबुक पे को शुरू किया गया है।
फेसबुक में मार्केटप्लेस और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट देबोराह लियू ने कहा कि समय के साथ उनकी योजना ‘फेसबुक पे’ को और लोगों के बीच और स्थानों पर तथा इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप पर भी शुरू करने की है।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सड़कों पर क्यों उतरी बीजेपी
यह भी पढ़ें : एक और ऐतिहासिक फैसला : RTI के दायरे में आया CJI कार्यालय