जुबिली न्यूज़ डेस्क
घृणा फैलाने वाले भाषण को लेकर फेसबुक ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। फेसबुक ने बीजेपी विधायक को सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन कर दिया है। उनके खिलाफ ऐसा फेसबुक के नियमों के उल्लघन करने के साथ साथ नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में किया गया है।
इस मामलें में फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि, ‘हमने टी राजा सिंह को फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने के आरोप में बैन कर दिया है। फेसबुक की ये नीति उन लोगों के संबंध में है, जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं या हिंसा करते हैं और हमारे मंच पर मौजूदगी से नफरत करते हैं। नीति का उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान की प्रक्रिया व्यापक है और इसी वजह से हमने ये निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ये आरोप लगाया गया था कि फेसबुक की कंटेंट पॉलिसी भारत में सत्तारूढ़ पार्टी की पक्षकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि फेसबुक ने भाजपा विधायक राजा सिंह द्वारा अभद्र भाषा वाले पोस्ट की अनदेखी की थी। इसके बाद से ही सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गयी।
इस रिपोर्ट के मद्देनजर एक संसदीय पैनल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए फेसबुक के इंडिया हेड को बुलाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार विपक्षी दलों ने भाजपा नेताओं द्वारा पोस्ट की गई भड़काऊ सामग्री को नहीं हटाने पर फेसबुक की आलोचना की।
ये भी पढ़े : आखिर कब किसानों की आत्महत्या को लेकर गंभीर होगी सरकार ?
ये भी पढ़े : सहारा : खतरे में है चार करोड़ लोगों के हजारों करोड़ रुपए
बैठक के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि, फेसबुक एक खुला और पारदर्शी मंच बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में फेसबुक अधिकारियों को संसदीय समिति के समक्ष फिर से बुलाया जाएगा।
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों पर कुछ राजनीतिक लोगों की मदद करने का आरोप लगाया था।