जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कपड़ों के ब्रैंड फैबइंडिया को आखिरकार अपना अपना एक विज्ञापन हटाना ही पड़ गया है। फैबइंडिया ने अपने एक क्लोदिंग कलेक्शन का नाम ‘जश्न-ए-रिवाज़’ रखा था, जिसका भाजपा के वरिष्ठï नेताओं ने विरोध किया था।
भाजपा नेताओं का कहना था कि दिवाली से जुड़े विज्ञापन का नाम उर्दू में रखा गया है जो कि ठीक नहीं है। अब इस विज्ञापन से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा लिया गया है।
फैबइंडिया ने इस पोस्ट में लिखा गया था, ‘हम प्रेम और प्रकाश के पर्व का स्वागत करते हैं, फैबइंडिया का जश्न-ए-रिवाज ऐसा कलेक्शन है जो कि भारतीय संस्कृति पूरा सम्मान देता है।’
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में जयशंकर, स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने खरीदी प्रॉपर्टी
यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस, 164 की मौत
इस विज्ञापन में लिखा गया था, ‘रेशम की सरसराहट, जरी की चमक, गहनों की रोशनी, बालों में फूलों की खुशबू, मिठाई की मिठास और घर आने की खुशियां। जश्न-ए-रिवाज से करें त्योहारों की शुरुआत।’
अब फैबइंडिया ने अपने विज्ञापन को हटाने के बाद यह भी कहा है कि जश्न-ए-रिवाज दिवाली का क्लोदिंग कलेक्शन नहीं था। ‘झिलमिल दिवाली’ कलेक्शन अभी लॉन्च होने वाला है।
मालूम हो कि बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करके इस विज्ञापन का विरोध किया था। वह पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष है। उन्होंने कहा था कि हिंदू त्योहारों का ‘अब्राहमीकरण’ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 46 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
भाजपा सांसद सूर्या ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘दीपावली जश्न-ए-रिवाज नहीं है। यह हिंदू त्योहारों के अब्राहमीकरण का प्रयास है। इसमें जो मॉडल हिस्सा ले रही हैं उनका बहिष्कार करना चाहिए। फैबइंडिया को भी इस दुस्साहस का परिणाम भुगतना पड़ेगा।’
बीजेपी नेता सीटी रवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर फैबइंडिया बहुत सेक्युलर है तो इसे रहने दीजिए। हम कहीं और से खरीदारी कर लेंगे।Ó सीटी रवी गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव हैं।
वहीं आईटी इंडस्ट्री के जानेमाने नाम टीवी मोहनदास ने तेजस्वी सूर्या के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि यह बात बिल्कुल सही है। फैबइंडिया का विरोध होना चाहिए।
ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने फैबइंडिया का बहिष्कार करने की मांग की। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा यह ब्रैंड अब हमारे पैसे डिजर्व नहीं करता है।