जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. प्रचार बंद हो गया है. अब सबकी निगाहें नौ जिलों की 55 सीटों पर टिकी हुई हैं. यह 55 सीटें किसकी सरकार बनेगी का जवाब तलाशने में काफी अहम हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में योगी सरकार के सबसे अहम मंत्री सुरेश खन्ना और समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मोहम्मद आज़म खां की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए 586 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
दूसरे चरण में शाहजहांपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और बदायूं में सोमवार यानि 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 14 फरवरी को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खां रामपुर से और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार सीट से अपनी सबसे बड़ी परीक्षा देने जा रहे हैं. इनके अलावा कमाल अख्तर और महबूब अली की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.
शाहजहांपुर से योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मैदान में हैं. इस दूसरे चरण में गुलाबो देवी, बलदेव सिंह औलख और धर्मपाल सैनी की भी परीक्षा होनी है. रामपुर के चुनावी मुकाबले में दिलचस्प पहलू यह है कि मोहम्मद आज़म खां के खिलाफ बीजेपी ने उन आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है जिन्होंने आज़म खां के खिलाफ मुकदमा दायर कर उन्हें और उनके बेटे को जेल भिजवाया वहीं कांग्रेस ने उनके खिलाफ नवाब काजिम अली खां को मैदान में उतारा है जबकि आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां का मुकाबला नवाब काजिम अली खां के बेटे हैदर अली से है. हैदर अली बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) से प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें : … तो प्रियंका गांधी ने कहा मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी
यह भी पढ़ें : इस तोहफे के बदले पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के लिए यह घर का भी संकट है और पार्टी का भी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर