जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट का इंग्लिश विषय का पर्चा आउट होने के मामले में गिरफ्तार किये गए बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा की सम्पत्ति देखकर जांच अधिकारियों की आँखें भी चौंधिया गई हैं. ब्रजेश मिश्रा का नाम शिक्षक भर्ती घोटाले में भी आया था. प्रयागराज के पाश इलाके में करोड़ों की कोठी के अलावा इनका बिहार में शापिंग माल भी है.
जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा की गिनती बेईमान अफसर के रूप में होती है. डीएम आशीष कुमार गोयल के आदेश पर एक बार इनके आवास पर छापेमारी भी की जा चुकी है हालांकि तब इनके आवास से कैश वगैरह बरामद नहीं हुआ था. ब्रजेश मिश्रा की शिक्षा विभाग में ऐसे अफसर के रूप में पहचान है जो सांठगाँठ में माहिर हैं. यह हरदोई में बेसिक शिक्षा अधिकारी थे लेकिन इनके पास जिला विद्यालय निरीक्षक का चार्ज भी था. इस चार्ज की वजह से इन्होंने मनमाने ढंग से बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनवाये. इस मामले में यह फंस भी गए थे लेकिन हर जगह पहुँच और बेशुमार धन की वजह से इनका कुछ भी नहीं बिगड़ा.
ब्रजेश मिश्रा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग से कमाई दौलत से इन्होंने बिहार में शापिंग माल भी बना रखा है. इस बार इंटर की परीक्षा में पेपर आउट हुआ तो मुख्यमंत्री ने जांच एसटीएफ को सौंप दी है. ब्रजेश मिश्रा समेत 17 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. बहुत संभव है कि सरकार अब इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करे.
यह भी पढ़ें : यूपी में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, कई जिलों में परीक्षा रद्द
यह भी पढ़ें : कैग ने किया खुलासा बिहार में हुआ एक और घोटाला
यह भी पढ़ें : योगी के इस फरमान से उड़ जायेंगी मंत्रियों और अफसरों की नींद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…