न्यूज़ डेस्क
प्रदेश की राजधानी से सटे उन्नाव में दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में भीषण आग लग गयी। अचानक टैंक फटने की वजह से ये हादसा हुआ। खबर है कि इस घटना में कोई चार से पांच लोग गंभीर रुप से झुलस गये है। इस घटना से इलाके में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद प्लांट में और आसपास के गांवों में भगदड़ मच गई।
घटना स्थल पर जिलाधिकारी और एसपी सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच चुके है। साथ ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं। इस बीच लखनऊ और कानपुर रोड की सभी ट्रेनों और बसों का आवागमन रदद कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गैस रिसाव के कारण पुलिस ने प्लांट के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उसके आस पास चार से पांच किमी के क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रख गया है। आवागमन बंद होने से घायलों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि, प्लांट पर लीकेज रोकने का काम चल रहा है। आस पास के कई गांव को खाली करवा लिया गया हैं।
वहीं, झुलसे हुए लोगों को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर लखनऊ से भी चार फायर ब्रिगेड की गाडियां भेज दी गई हैं। साथ ही चीफ फायर ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी भी मौके के लिए रवाना किए गए हैं।