जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के बाद अब पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं चार जख्मी बताए जा रहे हैं।
अदालत के परिसर में जैसे ही धमाका हुआ लोग सकते में आ गए थे। चारों ओर अफरा तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ।
फिलहाल वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ब्लास्ट परिसर के दूसरे मंजिल पर हुआ है। धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के मामले बढ़ने पर चीन के इस शहर में लॉकडाउन
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन से निपटने में नाकामी को लेकर बाइडन ने सफाई में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस को झटका देने वाले हैं हरीश रावत
मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ। फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी।
An explosion was heard near the Record Room on the second floor of the Ludhiana Court complex. One person died, two persons were injured in the incident. Bomb disposal team and forensics team has been called from Chandigarh for probe. There is no need to panic: Ludhiana CP pic.twitter.com/E4WVaEedxo
— ANI (@ANI) December 23, 2021
इस जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया था। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह धमाका कोई बम ब्लास्ट है या सिलेंडर फटा है।
मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और इस कारण राष्ट्र विरोधी ताक़तें ऐसा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वे लुधियाना जा रहे हैं। चन्नी ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा।
I am going to Ludhiana. Some anti-national elements are doing such acts as Assembly elections are nearing. The government is on alert. Those found guilty will not be spared: Punjab CM Charanjit Singh Channi on explosion at Ludhiana District Court Complex pic.twitter.com/T6trPdLr6b
— ANI (@ANI) December 23, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।