जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. उत्तर कोरिया में चीन की सीमा के पास लैंड माइंस बिछाने के दौरान हुए हादसे में दर्जनों सैनिकों की मौत हो जाने की खबर है. तमाम सैनिक घायल भी हुए हैं.
जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया के सैनिक चीन की सीमा पर लैंड माइंस बिछाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक माइन में विस्फोट हो गया. बताया जाता है कि माइंस बिछाने का काम सेना में भर्ती हुए नए रंगरूटों को सौंपा गया था. ट्रेनिंग के अभाव में उन्हें माइंस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी. ऐसे में बहुत संभव है कि उनकी लापरवाही की वजह से ही यह विस्फोट हुआ हो जिसमें दर्जनों सैनिकों की मौत हो गई.
चीन सीमा पर यह माइंस बिछाए जाने की वजह चीन से सुरक्षा नहीं बल्कि अपने ही नागरिकों को चीन का रास्ता अपनाकर दक्षिण कोरिया भाग जाने वाले नागरिकों पर अंकुश लगाने के लिए थी.
उत्तर कोरिया में लैंड माइंस बिछाने का काम हमेशा चलता रहता है. बताया जाता है कि यह काम वहां 1953 से ही चला आ रहा है. उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं पर इतनी माइंस बिछा रखी हैं उसके पास खुद भी इसका पूरा ब्यौरा नहीं है.
यह भी पढ़ें : RAW के मुखिया से मिलकर ढीले पड़े पीएम ओली के तेवर
यह भी पढ़ें : अगले महीने से शुरू हो सकता है ब्रिटेन में वैक्सीन का टीकाकरण
यह भी पढ़ें : रूसी कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है अच्छी खबर ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
बताया जाता है उत्तर कोरिया में महामारी की वजह से भुखमरी के हालात बन गए हैं. अपनी जान बचाने के लिए उत्तर कोरिया के तमाम नागरिक चीन होते हुए दक्षिण कोरिया में भाग जाते हैं. बहुत से नागरिक चीन और रूस भी चले जाते हैं.