Tuesday - 29 October 2024 - 2:53 PM

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट तो चली गयी इतनी जान, दर्जनों घायल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में सुबह करीब 7 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी जिसमें झुलस कर चार लोगों की मौत हो गई और बारह जख्मी हो गये। आग के कारण पटाखों के विस्फोट से सुबह- सुबह ही पूरा कस्बा दहल उठा।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने पहुंच गईंं लेकिन तब तक आग और उससे होने वाले विस्फोट के कारण अगल- बगल के कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए थेे। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को तीन घण्टे लग गए।

ये भी पढ़े: भ्रष्टाचार पर CM सख्त, अब इन अधिकारियों पर गिरी गाज

ये भी पढ़े: नहीं रहे पद्मविभूषण टी.एन. कृष्णन : टूट गया वायलिन का तार

कप्तानगंज कस्बे का वार्ड नम्बर 11 काफी घनी आबादी वाला मोहल्ला है। इस मोहल्ले के निवासी जावेद के मकान में अवैध पटाखे की फैक्ट्री है। बुधवार सुबह अभी जावेद और उसके परिजन नींद से उठे ही थे कि रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई।

ये भी पढ़े: अमेरिकी चुनाव: जाने कौन हैं जो बाइडेन जिन्‍होंने डोनाल्‍ड ट्रंप को दी है कड़ी टक्‍कर

घर मेंं रखे सिलेंडर में भी विस्फाेट हो गया। गोदाम में लगी आग के कारण एक के बाद एक पटाखे विस्फोट करने लगे। घर के सदस्य बाहर निकल कर अपनी जान बचाने की कोशिश करते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

ये भी पढ़े: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर क्‍या बोले नेता

बगल के नबी हसन के मकान में भी आग लग गई। गली में मकान होने के कारण फायर ब्रिगेड को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई मगर एक तरफ से आग पर जहां टीम काबू पा रही थी तो दूसरी तरफ के मकानों में आग की लपटें उठने लगीं।

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने मौके का जायजा लिया। एसपी विनोद कुमार सिंह के अनुसार इस घटना में कई लोग झुलसे हैंं। तीन शव निकले गए जिसमे से एक की शिनाख्त नाजिया पुत्री अली हसन के रूप में हुई है। अन्य दोनों शव इतने जल चुके है कि पहचान मुश्किल है।

आग में घिरे जावेद उसकी बीवी अनवरी , जावेद की मां फातिमा को निकला नही जा सका था। 12 लोग झुलस गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इनमे चार की हालत बेहद नाजुक बताई गई है। एसपी ने चार मौतों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े: ‘बमभोले’ गाने पर अक्षय का जोश देख लोग हुए हैरान, आप भी देंखे वीडियो

ये भी पढ़े: जाने क्या हैं करवा चौथ से जुड़ी पौराणिक कथाएं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com