जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के बांसवाड़ा के रीको इंडस्ट्रीज इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 30 से 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के समय फैक्ट्री में जोरदार धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने दीवार को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान फैक्ट्री में एक और धमाका हुआ, जिससे मौके पर पहुंचे कई लोग झुलस गए, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। घायल लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए बाइक से जिला अस्पताल भेजा गया।
बचाव कार्य जारी है, और इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयासों के साथ जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।