जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। ‘अब सामने आया कोरोना टेस्ट खरीद में करोड़ों का घोटाला‘ शीर्षक खबर पर जेनेटिक्स बायोटेक एशिया प्रा. लि. ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि जेम पोर्टल पर हमारी कंपनी की तरफ से ऐसी किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी नहीं अपलोड की गयी है।
कंपनी ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी ने कंपनी की छवि खराब करने के उद्देश्य से ऐसा किया है, लेकिन अब हम सतर्क हो गए है और अब जेम पोर्टल पर कोई ऐसी जानकारी नहीं है। ये किसी शरारती व्यक्ति की साजिश हो सकती है, जिसकी वजह से गलत जानकारी फैलाई गयी है।