जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। बीते एक हफ्ते से कोरोना ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में 1.69 लाख नए कोरोना केस ने सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है।
कोरोना के मामले को देखते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी। इसके बाद महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में स्थिति का जायजा लेने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम को भेजा गया था।
अब एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया है आखिर क्यों कोरोना इतना खतरनाक हो गया है। एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया है क्यों कोरोना संक्रमण बेलगाम हुआ है।
एक्सपर्ट्स की टीम के अनुसार ऑक्सीजन की कमी और खराब पड़े हैं वेंटिलेटर की वजह से कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी है।
महाराष्ट्र के तीन जिलों में अस्पताल पूरी तरह से भरे है। इसके अलावा महाराष्ट्र कई शहर में ऑक्सीजन सप्लाई में काफी दिक्क्त हो रही। दूसरी ओर पंजाब में पंजाब में अस्पताल नहीं है जो सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए हो। इतना ही नहीं पंजाब में स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी है।
ये भी पढ़े : अवसर में बदलना होगा कोरोना का अनुशासन
ये भी पढ़े : कौन है सुशील चंद्रा, जो होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त
राज्य के सतारा, भंडारा, पालघर, अमरावती, जालना और लातुर जैसे जिलों में क्षमता से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है, जिसकी वजह से टेस्ट रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है। महाराष्ट्र के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी सही से न हो पा रही है।
ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : पहले लोग गिद्ध कहते थे तो शर्मिंदगी लगती थी
पूरे भरे पड़े हैं तो वहीं तीन अन्य जिलों में ऑक्सीजन सप्लाई में समस्या आ रही है। पंजाब में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जो सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए हो और साथ ही राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी है।
ये भी पढ़े : रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर किसने और क्यों लगाई रोक
ये भी पढ़े : कोरोना प्रबंधन के लिए सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने की तारीफ
वहीं, छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट की कमी है। छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट की कमी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड करीब 1.69 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।