Wednesday - 30 October 2024 - 12:55 PM

Exit Poll बता रहा है मोदी की आने वाली है फिर सुनामी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव अब खत्म हो गया है। 4 जून को नई सरकार का गठन हो सकता है। अंतिम दौर का मतदान कुछ ही देर में खत्म हो गया लेकिन नई सरकार को लेकर तरह-तरह के कयास अभी से लगने लगे हैं। इतना ही नहीं न्यूज चैनल की दुनिया में एग्जिट पोल का खेल भी शुरू हो गया । सियासी गुणा-गणित के खेल में कई तरह की भविष्यवाणियां होने लगी।

PM Modi cautioned people against politicians who indulge in shortcut politics, and loot the taxpayer, in an effort to grab power through “false promises”. (Photo: PTI)

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें और अन्य को 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज नेशन (News Nation) के एक्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 342 से 378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटों पर विजय मिल सकती हैं।

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 सीटें मिलने, INDIA को 125 सीटें मिलने और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 400 सीटें, इंडिया गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News-C Voter) के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए के 353 से 383 सीटें, इंडिया गठबंधन के 152 से 182 सीटें और अन्य के चार से 12 सीटें जीतने के आसार हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया (India Today-Axis My India) के सर्वे के मुताबिक एनडीए 361 से 401, इंडिया गठबंधन 131 से 166 और अन्य आठ से 20 सीटें जीत सकते हैं।

इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स (India News-D Dynamics) के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं।

जन की बात (Jan Ki Baat) के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 362 से 392 सीटें, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं।

रिपब्लिक भारत मेट्रिज (Republic Bharat Matrize) ने एक्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि एनडीए 353 से 368 लोकसभा सीटें जीत सकता है।

इंडिया गठबंधन 118 से 133 सीटें और अन्य 43 से 48 सीटें हासिल कर सकते हैं. रिपब्लिक टीवी-पी मार्क (Republic TV-P MARQ) के सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए 359, विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 154 और अन्य को 30 सीटें जीत सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com