पॉलिटिकल डेस्क।
उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट पर दिग्गजों के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने उनके मुकाबले में आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारा है। वहीं, एसपी-बीएसपी गठबंधन ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी उतारा है।
जुबिली पोस्ट से ख़ास बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि, बीजेपी चाहती नहीं कि अयोध्या में राम मंदिर बने। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ही नहीं चाहते मंदिर बने।