प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित कठौता चौराहे के पास कुछ दिन पहले हुए अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आया है. धनंजय ने घायल शूटर का इलाज करने के लिए डॉक्टर को फोन किया था.
डॉ. ए.के. सिंह ने विभूति खंड थाने की पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पास पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने रात दो बजे फोन कर यह कहा था कि एक व्यक्ति के पेट में सरिया घुस गया है. उसे अस्पताल लाया जा रहा है. उसका तत्काल इलाज किया जाना है.
पूर्व सांसद की सिफारिश को देखते हुए डॉ. ए.के.सिंह ने तत्काल डॉ. संजय सिंह को घायल शूटर के इलाज के आदेश दिए. एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. ए.के.सिंह के बयान के आधार पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह से पूछताछ की जायेगी. धनंजय से पूछताछ के बाद इस हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश भी पकड़े जा सकते हैं. एसीपी से कहा कि डाक्टर को यह बात तत्काल पुलिस को बतानी चाहिए थी लेकिन वह इतनी महत्वपूर्ण जानकारी छुपाये रहे. ऐसे में डाक्टर के खिलाफ जानकारी छुपाने के अपराध की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : आठ दिन बाद जेल से रिहा हुए सोमनाथ भारती, जायेंगे सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : अब संसद की कैंटीन में सस्ता खाना नहीं खा सकेंगे सांसद
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
दरअसल मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक का पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह दिसम्बर में मऊ से जिलाबदर कर दिया गया था. उसके बाद से वह गोमतीनगर विस्तार में रह रहा था. छह जनवरी को रात आठ बजे वह अपने साथी मोहर सिंह और एक महिला मित्र के साथ अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी से खाने-पीने का सामान लेने निकला था. विभूति खंड के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह जब सामान लेकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रहे थे. ठीक उसी समय मोटर साइकिल से आये दो शूटरों ने उन पर गोलियों की बारिश कर दी.
अजीत सिंह के साथी ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिससे एक शूटर के पेट में गोली लगी. इसी शूटर के इलाज के लिए धनंजय ने डाक्टर को फोन किया था.