Saturday - 2 November 2024 - 8:11 PM

पिता के आरोपों पर शेहला रशीद ने क्या कहा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद विवादों में घिरी नजर आ रही हैं। दरअसल उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने ये दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में बेटी पर आरोप लगाया कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसके जवाब में शहला ने ट्वीट करते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया, साथ ही पिता पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए।

शेहला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये सभी आरोप ‘आधारहीन, और घृणित’ है। उन्होंने कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे बायोलॉजिकल पिता का वीडियो देखा होगा। इसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ उलटे सीधे आरोप लगा रहे हैं. साफ़ तौर पर कहा जाए तो वो एक बीवी-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘फ़िलहाल यह पारिवारिक मसला है लेकिन हम पर जो आरोप लगाए गये हैं वो बेहद गंभीर हैं। असलियत तो यह है कि मेरी मां, बहन और मैंने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही 17 नवंबर 2020 से घर में घुसने से रोक लगा दी गई है। आप सभी से निवेदन है कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें।’

बता दें कि इससे पहले छात्रा शहला रशीद पर उसके पिता ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़े : … आखिर क्यों शेहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया एंटी नेशनल

ये भी पढ़े : कृषि कानून को लेकर NDA में भी रार, इस पार्टी ने नाता तोड़ने की दी धमकी

हालांकि इस मामलें में पुलिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने शेहला के पिता के दावे पर कहा कि उन्होंने सत्यापन के लिए अब्दुल राशिद शोरा के पत्र को श्रीनगर के एसएसपी के पास भेज दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com