न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल से ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिली हैं। ईवीएम मशीन मिलने के बाद विपक्षी दल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। अधिकारियों ने होटल पहुंचकर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है। होटल से दो बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपीएटी मशीने मिली हैं।
मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सेक्टर अधिकारी ने होटल में मशीनों को रखा था जो नियम के खिलाफ है।
डीएम ने बताया कि सेक्टर अधिकारी ने नियम का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।साथ ही बताया कि सेक्टर अधिकारी को मशीनें दी गई थीं जिससे खराब होने वाली मशीनों को बदला जा सके। ईवीएम बदलने के बाद उनकी कार में दो बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपीएटी रह गए थे।
बता दें कि इस लापरवाही के लिए ईवीएम के कस्टोडियन सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर ये ईवीएम होटल में कैसे पहुंची।