Tuesday - 29 October 2024 - 11:48 AM

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने पर क्या बोली प्रियंका गांधी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

असम सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान बीते दिन संपन्न हुए। मतदान संपन्न होने के कुछ ही घंटों में असम में कथित रूप से पथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने 4 पोलिंग अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में ईवीएम दिख रही थी। इस वीडियो को असम के पत्रकार अतनु भुयान ने ट्वीट किया था। साथ ही ये भी दावा किया था कि घटना के बाद ‘पथरकंडी में स्थिति तनावपूर्ण है’।

इसके बाद इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की शिकायतों पर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम की जरूरतों के उपयोग का पुनर्मूल्यांकन भी किया जाना चाहिए।

प्रियंका ने आगे कहा कि भाजपा अपने मीडिया तंत्र का उपयोग उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है जिन्होंने उनका पर्दाफाश किया है।’हर बार जब ईवीएम किसी निजी गाड़ी में पकड़ी जाती है तो अप्रत्याशित रूप से उनमें यह चीजे होती हैं। इसमें सबसे पहले वाहन आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों के होते हैं।

दूसरा वीडियो को सिर्फ एक घटना मान कर भ्रम के रूप में खारिज कर दिया जाता है। वहीं तीसरा बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने पर करती है जिन्होंने वीडियो के जरिए पर्दाफाश किया।’

बता दें कि असम में दूसरे चरण के चुनाव में 39 सीटों पर 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ।हालांकि, इस दौरान सोनई विधानसभा क्षेत्र में कम से कम तीन लोग डिप्टी स्पीकर अमीनुल हक लस्कर के अंग रक्षकों (पीएसओ) की गोलीबारी में घायल हो गये।

ये भी पढ़े : किसानों के विरोध के चलते दुष्यंत को 8 किमी के लिए लेना पड़ा हेलीकॉप्टर

ये भी पढ़े : दो माह बाद भी म्यांमार में नहीं थमा हिंसा का दौर

चुनाव आयोग का कहना है कि बीते दिन हुए मतदान में 39 विधानसभा सीटों में किसी से भी हिंसा की कोई और खबर नहीं है। संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल चंद्र दास ने बताया, ‘मतदान प्रतिशत फिलहाल 77.21 रहने का अनुमान लगाया गया है। अंतिम संकलन के बाद इसमें थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com