जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पड़ोसी देश पाकिस्तान में ईद-उल-फ़ित्र के दौरान कई राज्यों में लॉकडाउन का एलान किया गया है. कोरोना महामारी के तेज़ी से फैलने की वजह से पाकिस्तान सरकार ने पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और पाक अधिकृत कश्मीर में आठ से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है.
पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम नहीं लग पा रही है. इस लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी और सड़कों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इस पूर्ण लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें कोरोना के टीकाकरण केन्द्र, सब्जी, फल व गोश्त की दुकानें खुली रहेंगी.
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : होम्योपैथिक दवा ने लील लिया पूरा परिवार
यह भी पढ़ें : …जब हजरतगंज कोतवाली में आयी बारात
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गईं दीदी