जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार अब गांवों के विकास पर फोकस कर रही है। दरअसल योगी सरकार मातृभूमि योजना के तहत यूपी के हर गांवों का कायाकल्प करने की तैयारी में है।
स्थानीय मीडिया की माने तो यूपी सरकार मातृभूमि योजना के तहत हर गांवों को सीसीटीवी और हाई स्पीड इंटरनेट से लैस करने जा रही है। सूबे के मुखिया योगी ने एक समीक्षा बैठक की है। उसके बाद उन्होंने कहा है कि प्रदेश की समृद्धि के लिए गांवों का सशक्तिकरण आवश्यक है।
इस दिशा में विगत 6 साल मे यूपी में हुए नियोजित प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में देश की कुल पंचायतों के लगभग 5वां हिस्सा है।
वर्तमान में 57,702 ग्राम पंचायतों, 75 जिला पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों के माध्यम से प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था आदर्श रूप में कार्य कर रही है।
यूपी सरकार गांवों में विवाह के लिए बारातघर का होगा निर्माण करेगी। योगी सरकार द्वारा मातृभूमि योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में बारातघर बनाने की तैयारी में है।
वहीं अब गावों में इंटरनेट की पूरी सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित ग्राम सचिवालयों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से लैस किया जाएगा। इससे सचिवालय परिसर के 50 मीटर परिधि में आम जन भी वाई-फाई का उपयोग कर पाएगी।
इस संबंध में अधिकारीयों द्वारा आवश्यक कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके आलावा सरकार ई-गवर्नेंस होगी लागू करने का मन बनाया है। इसके तहत उद्देश्य से ऑनलाइन रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को लागू किया जाएगा।