जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के लोगों को अब हाउस टैक्स के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राजधानी रायपुर से इसकी शुरुआत होगी. रायपुर का नगर निगम राजधानी के सभी घरों को यूनिक आईडी नम्बर अलाट करेगा. इस नम्बर के अलाट हो जाने के बाद लोगों को टैक्स जमा कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. टैक्स जमा करने का काम ऑनलाइन हो जाएगा.
सभी घरों को यूआईडी नम्बर अलाट करने के लिए नगर निगम को काफी काम करना पड़ेगा. नगर निगम की टीम लोगों के घरों तक जायेगी. हर घर के बारे में यह जानकारी जुटाई जायेगी कि घर कितनी ज़मीन पर बना है. घर पक्का है कि कच्चा है. उसमें कितने कमरे बनाए गए हैं. यह पूरा ब्यौरा ऑनलाइन फीड कर दिया जायेगा. इसके साथ ही घरों को यूनिक आईडी नम्बर दे दिया जायेगा.
नगर निगम सभी घरों को फ़ार्म बांटेगी. इसी फ़ार्म के ज़रिये मकान का पूरा ब्यौरा जुटाया जायेगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम के पास हर घर का ब्यौरा होगा और हर घर को टैक्स जमा करने के लिए किसी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद नगर निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी होना तय है क्योंकि मौजूदा समय में राजधानी के करीब पचास हज़ार लोग हाउस टैक्स जमा नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें : हनीप्रीत और राम रहीम आखिर विश्वास गुप्ता को क्यों मरवाना चाहते हैं
यह भी पढ़ें : इस यूनीवर्सिटी में विद्यार्थी कंचे और गिल्ली डंडा खेलते दिखें तो ताज्जुब न करियेगा
यह भी पढ़ें : CBI के शिकंजे में आया ऐसा क्लर्क जो चलता-फिरता बैंक था
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
रायपुर के मेयर एजाज़ ढेबर ने बताया कि नगर निगम बहुत जल्दी एक एप भी बनवायेगा ताकि टैक्स का भुगतान ऑनलाइन किया जा सके. इसके लिए एक बैंक से भी बात कर ली गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए यह योजना तैयार की गई है.