Saturday - 26 October 2024 - 9:51 AM

आज भी इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द की 74 उड़ाने, सरकार ने मांगा जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क

एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों के सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने और कर्मचारियों को निलंबित की वजह से गुरुवार को कंपनी को अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल की कुल 74 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी है. कंपनी ने इस बाबत यात्रियों को पहले ही सूचना दे दी थी. मंगलवार को करीब 90 फ्लाइट्स रद्द की गईं थीं.

कंपनी की तरफ से यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक विमान सेवा का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा एयरलाइन की तरफ से रिवाइज्ड फ्लाइट शेड्यूल भी जारी किया गया है. कंपनी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले चेक करें कि क्या उनकी फ्लाइट प्रभावित हुई है.

कर्मचारियों पर एयरलाइन प्रबंधन भी सख्‍त

वहीं, अब कर्मचारियों पर एयरलाइन प्रबंधन भी सख्‍त हो गया है. समाचार एजेंसी एनएनआई के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा एयरलाइन ने हड़ताली केबिन क्रू को गुरुवार शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी दिया है.

सरकार ने मांगी रिपोर्ट

वहीं बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है और एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे तुरंत हल करने को कहा है.

क्यों आई ऐसा नौबत?

दरअसल, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू मेंबर लंबे समय से कंपनी पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगा रहे हैं. इसे लेकर बुधवार (8 मई 2024) को 200 से ज्यादा स्टाफ ने सामूहिक रूप से सिक लीव ले ली थी. 200 से ज्यादा कर्मचारियों के एकसाथ छुट्टी लेने से कंपनी को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं थीं. गुरुवार (9 मई 2024) को कंपनी ने इन कर्मचारियों को हटा दिया.

ये भी पढ़ें-BSP से स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका, मायावती ने उनके खिलाफ उतारा उम्मीदवार

बिना शुल्‍क काटे मिलेगा रिफंड

बड़ी संख्‍या में एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से कई एयरपोटर्स पर यात्रियों की भीड़ हो गई है. एयरलाइन ने यात्रियों से एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक करके ही घर से निकलने की अपील की है. जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं, वे रिफंड ले सकते हैं. एयरलाइन ने बताया कि यात्री को बिना कोई फीस काटे रिफंड मिलेगा. यात्री मोबाइल नंबर +91 6360012345 पर व्हाट्सएप के जरिये रिफंड रिक्‍वेस्‍ट दे सकते हैं. इसके अलावा airindiaexpress.com पर भी रिफंड का रिक्वेस्ट दे सकते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com