जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अक्सर किसी सूचना पर पुलिस कभी किसी जगह पर छापा मारने पहुंच जाती है लेकिन ये जरूरी नहीं है कि हर बार सही जगह छापा पड़े। दरअसल एटा के जलेसर में रेलवे रोड स्थित एक होटल में पुलिस को सेक्स रैकेट की किसी ने सूचना दे डाली थी।
बस क्या था पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ वहां पर धावा बोल दिया और छापा मारा। मौके पर पुलिस ने यहां से युवक-युवतियां को पकड़ भी लिया और अपने साथ ले गई लेकिन जलेसर सहित आगरा और हाथरस के आठ युवकों को पुलिस थाने ले आई, जिनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया, जबकि युवतियों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से राज्यसभा का टिकट न मिलने पर बोले पवन खेड़ा, शायद मेरी तपस्या में कुछ…
यह भी पढ़ें : IPL का नया सरताज बना टाइटंस, रॉयल्स को 7 विकेट से चटाई धूल
यह भी पढ़ें : शरीयत में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे मुसलमान
मामला शाम चार बजे का बताया जा रहा है। पुलिस को किसी ने सेक्स रैकेट चलाये जाने की खबर दे दी थी। इसका नतीजा ये रहा कि पुलिस ने यहां पर छापेमारी की और सभी कमरों तलाशी और जांच की।
इस दौरान पुलिस को अलग कमरों में आठ युवक और युवतियां भी मिली। सबको पुलिस ने फिर बाहर निकाला और उनसे बातचीत की तब पुलिस को असल कहानी पता चल सकी। इसके बाद पुलिस ने युवतियों को छोडक़र पुलिस सभी युवकों को थाने ले आई। यहां पर इन युवको से पूछताछ करने के बाद धारा 151 सीआरपीसी की तहत चालान कर दिया गया। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत में कहा कि छापामार कार्रवाई के दौरान विवाद कुछ और ही निकलकर सामने आया। पुलिस के अनुसार युवक-युवतियों का खाना खाने दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।जिस पर युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।