लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। जानें कैसे करें आवेदन…
पदों का विवरण
कर्मचारी भविष्य निधि संस्था ने असिस्टेंट के 280 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें जनरल- 113, EWS- 28, OBC- 76, SC- 42, ST- 21 कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो वह इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं। आपको बता दें, इन इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।
क्या होनी चाहिए आवेदन फीस
SC/ST/PWD/ डिपार्टमेंटल/महिलाओं और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है, वहीं सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये हैं। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह www.epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मेन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को 44,900 रुपये पे-स्केल होगा।
ये है जरूरी तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख – 30 मई 2019
आवेदन भरने की आखिरी तारीख- 25 जून 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 20 जुलाई 2019
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख- 30 और 31 जुलाई 2019