जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शोध संस्थान और पर्यावरण चेतना के तत्वाधान में वायु प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शहर के नामचीन लोगों ने कार्यक्रम का आरंभ पौधरोपण से किया।
विभिन्न तरह के रंगारंग पोशाकों मे सजधज के आये बच्चों ने पर्यावरण और उसके सरंक्षण के संदर्भ में अपनी प्रस्तुतियां दी। कुछ बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अपने उदगार प्रकट किए। कार्यक्रम मे आये अतिथियों का स्वागत डॉ कृष्ण गोपाल, निदेशक आईआईडीएम द्वारा किया गया।
डॉ. मीता सिंह द्वारा पर्यावरण के प्रति अपनी अपनी जिमेदारियो के निर्वाहन पर जोर दिया गया। सम्मानित अतिथियों मे डॉ. विभूति राय, हेड, जियोलॉजी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, प्रोफ़ेसर जसवंत सिंह, निदेशक, पृथ्वी विज्ञान एवं पर्यावरण वैज्ञानिक, राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, फैजाबाद, डॉ द्रौपदी यादव, असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर, कानपुर यूनिवर्सिटी, श्रीमती यशोधरा यादव, ब्यूरो चीफ पर्यावरण चेतना, आगरा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पीआर ग्रुप के प्रमुख सलाहकार सत्येन्द्र सिंह ने पर्यावरण पर सरकारी गैर सरकारी तौर पर दिखाई जा रही उदासीनता पर चिंता जाहिर की। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।