जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बज लोगों में खूब बना हुआ है. फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से लोगों को इसके रिलीज होने का इंतजार है. खास बात ये है कि सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसेंट भी कर चुके हैं. फैंस को ये जानने का इंतजार था कि फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कौन नजर आने वाला है. अब इस बात से भी पर्दा उठ गया है. सिकंदर में एक अनोखी जोड़ी दिखने वाली है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना है.
सिकंदर साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है और इसे एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं. पुष्पा और एनिमल की सक्सेस के बाद रश्मिका अब पहली बार सलमान खान के साथ कोलेबरेट करने जा रही हैं. साजिद नाडियाडवाला फ्रेश पेयरिंग की तलाश कर रहे थे क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड भी वैसी ही है.
रश्मिका हैं बहुत एक्साइटेड
साजिद नाडियाडवाला ने जैसे ही रश्मिका मंदाना को कहानी सुनाई वो अपने रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म करने के लिए तुरंत हां कर दी. सोर्स की माने तो सिकंदर सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है. ये एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग स्टोरी है जो ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है. ये ही चीजें हैं जिसके लिए सलमान और रश्मिक दोनों ही फिल्म करने के लिए एक्साइटेड हैं.
जून में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो रश्मिका और सलमान जून से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सिकंदर से सलमान और साजिद एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इससे पहले दोनों ने किक में साथ में काम किया है. दोनों ने कई फिल्मों पर आपस में बात की थी लेकिन सिकंदर के लिए तुरंत हां हो गई और अब प्री-प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है.