Friday - 25 October 2024 - 3:56 PM

9 साल बाद PAK में भारत के विदेश मंत्री की एंट्री, देखें-स्वागत का Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार पहुंच गए है। जहां उनका स्वागत पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान ने किया। पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित दावत में भी एस. जयशंकर शामिल हो सकते हैं।

15 और 16 अक्टूबर को होने वाली एससीओ समिट में शामिल होने के लिए एस. जयशंकर पाकिस्तान गए है। जानकारी मिल रही है कि वो 24 घंटे से भी कम वक्त बिताएंगे। हालांकि उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा क्योंकि इस वक्त दोनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है।

बता दें कि पुलवामा हमले और उसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में पूरी तरह से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

वहीं अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दोनों के देशों के रिश्तों में पूरी तरह से खटास आ गई। इससे पहले जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया था और हाल ही में एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा था, ‘किसी भी पड़ोसी की तरह भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा. लेकिन सीमा पार आतंकवाद जारी रहने पर ऐसा नहीं हो सकता। ‘

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com