Monday - 28 October 2024 - 5:06 PM

बारिश से पूरा देश बेहाल, 24 राज्यों में भारी बारिश के आसार

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की जानकारी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती परिसंचरण के कारण जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा में बारिश की संभावना

बाढ़ प्रभावित महानदी डेल्टा क्षेत्र और राज्य के उत्तरी जिलों सहित ओडिशा के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने दिन में और बारिश की चेतावनी दी है। भुवनेश्वर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और खुर्दा के साथ, बुधवार की तड़के से हल्की बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र के सुंदरगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर और देवगढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिमाचल में बारिश के चलते 147 सड़कें ठप

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन से मंगलवार सुबह तक 147 सड़कें ठप थीं। इसके अलावा 475 बिजली ट्रांसफर व 50 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा 43 सड़कें कुल्लू जिले में ठप हैं।

चंबा में भारी बारिश नाले का पुल बहा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश ने सलूणी, चुराह उपमंडल में जमकर कहर मचाया है। सलूणी हिमगिरि रोड  पर मढ़ी नाले का पुल बह गया है। सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। ग्राम पंचायत (कुठेड बुधोड़ा) के गांव प्रितमास में भारी बारिश से मक्की की फसल बर्बाद हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर विभागीय टीमें और लेबर भेज दी गई है। उधर, लाहौल की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

गंगीय पश्चिम बंगाल में कल तक भारी बारिश 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिको ने कहा, कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में मंगलवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

कोटा में लगातार बारिश से हालात और खराब

कोटा में लगातार बारिश से हालात और खराब हो गए हैं। कोटा की निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए। लोग समान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर निकल रहे हैं।

18 राज्यों में इस सप्ताह होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड ,उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक ,तमिलनाडु,  केरल ,अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में इस सप्ताह मध्यम और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com