जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मान्यता प्राप्त जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रविवार को ग्रीनपार्क में आयोजित ट्रायल खत्म हो गया।
ट्रायल में सभी खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाकर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। ट्रायल को लेकर खिलाडिय़ों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था। हर खिलाड़ी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर टीम का हिस्सा बनने का इच्छुक था। इस प्रतियोगिता के लिए 168 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।
चयनित खिलाडिय़ों का एक कैंप का आयोजन दस मई से लेकर 12 मई तक कानपुर के साउथ मैदान पर आयोजित किया जायेगा। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति के संयोजक राहुल सप्रू के नेतृत्व में चरणजीत सिंह, राकेश तिवारी, विकास यादव ने खिलाडि़य़ों का ट्रायल लिया।
स्थानीय मीडिया की माने तो चयनित 168 खिलाडिय़ों में से 12 टीमें बनाई जाएंगी। इन टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में अहम बात ये हैं लडक़ों की टीम में लड़कियां भी शामिल होंगी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति के संयोजक राहुल सप्रू ने बताया है कि ट्रायल के पहले दिन ग्रीनपार्क में 190 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है ।
उन्होंने बताया कि इसमें 148 खिलाड़ी कानपुर से थे बाकी 42 खिलाड़ी अन्य शहर से आए थे। सभी खिलाडिय़ों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से चयनकर्ताओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है।