जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।
अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है । इसका ताजा उदाहरण है एक्टर और सिंगर समर सिंह ।
समर सिंह के गानों को भोजपुरी जगत का जाना माना चेहरा है और एक्टिंग और गाने के मामले में हमेशा अव्वल रहते हैं। हाल में उनका नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का बोल है-‘तुम तो धोखेबाज़ हो’ का भोजपुरी वर्जन है।
इस गाने में समर सिंह अकांक्षा से कहते हैं कि ‘तुम तो बनारस की पान, लगती जवान हो’. जिसके जवाब में अकांक्षा दूबे अपनी अदाएं दिखाते हुए कहती हैं कि ‘तुम तो धोखेबाज हो मजा ले के छोड़ देते हो’…
इस गाने में सॉन्ग में समर सिंह के साथ आकांक्षा दूबे का जलवा देखने को मिल रहा है। अब तक इस गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिसपांस मिल रहा है और इस गाने का क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक इस गाने को 5 लाख व्यूज से ज्यादा मिल गया है।
कुल मिलाकर दोनों स्टार्स इस गाने में गजब के नजर आ रहे हैं और लोगों ने इनकी जमकर तारीफ की है। ऐसे में देखा जाये तो बिहार और यूपी में इस गाने को हाथों-हाथ लिया जा रहा है।