जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बेहद खौफनाक हत्याकांड देखने को मिला है। इतना ही नहीं इस हत्याकांड की वजह से आसपास के इलाके दहल उठे हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बाबा कॉलोनी में एक शख्स ने दो बच्चों की हत्या कर उन्हें मौत की नींद सुला दी है।
इसके बाद वो वहां से फरार हो गया। मामले की सूचना जब पुलिस की मिली तो उसने उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन वो पुलिस पर हमला करता हुआ गोलीबारी करने लगे लेकिन पुलिस ने इसका करारा जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई लेकिन पुलिस ने मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की और शान्ति स्थापित लाने का फोकस किया। इस पूरी घटना पर बदायूं के डीएम का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने मीडिया को बताया है कि हमें सूचना मिली है कि मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी के एक घर में घुसकर एक शख्स ने 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी।
इसके बाद लोगों में डर फैल गया। लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं आईजी राकेश कुमार ने बताया कि इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची
आरोपी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में मारा गया। कुल मिलाकर इस पूरी घटना के बाद पूरा इलाका दहल गया और डरा हुआ लेकिन पुलिस ने शांति स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और स्थिति को काबू कर लिया है।