जुबिली स्पेशल डेस्क
मैनचेस्टर। ओली पोप (91) और विकेटकीपर जोस बटलर (67) की पारी के बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 369 रन का स्कोर बनाया है। हालांकि दोनों बल्लेबाज मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में जल्दी आउट हो गए थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोर्चा संभाला और 62 रन की तेज पारी खेलकर इंग्लैंड को बड़ी राहत देते हुए 369 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला झटका केवल एक रन पर लगा। समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 26 रन बना लिए है। इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए मैच के दूसरे दिन और 111 रन जोड़ते हुए पहली पारी में 369 रन का स्कोर बनाया। इसमें ब्रॉड का योगदान 62 रन का रहा जिन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
ब्रॉड ने अपना अर्धशतक मात्र 33 गेंदों में पूरा किया।मैनचेस्टर, 24 जुलाई (वार्ता) ओली पोप (नाबाद 91) की बेहतरीन पारी और उनकी विकेटकीपर जोस बटलर (नाबाद 56) के साथ पांचवें विकेट के लिए 136 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चार विकेट पर 258 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी की थी।