जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। शराब पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है, कल से यानी 1 अप्रैल से बीयर, देशी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे। नए आबकारी सत्र के चलते बीयर सस्ती हो जाएगी, लेकिन देशी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से बीयर की एक केन की कीमत में 20 रुपए तक की कमी होगी। जबकि देशी शराब में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी और अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी 20 प्रति क्वार्टर वृद्धि की संभावना है।
ये भी पढ़े:इशरत जहां केस : आखिरी तीन आरोपी भी बरी
ये भी पढ़े: अब बिना ग्राहक की मंजूरी के खाते से बैंक नहीं काट पाएंगे राशि
प्रदेश सरकार ने समुद्र पार से आने वाली विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोडका आदि की परमिट फीस बढ़ा दी है। इस संबंध में यूपी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके बाद 600 रुपए से ज्यादा के एक्स कस्टम बॉन्ड कीमत वाली शराब की परमिट में बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़े:अनजान VIDEO कॉल कर लड़की उतारने लगी कपड़ा और फिर थोड़ी देर बाद…
ये भी पढ़े: कोरोनाकाल में भारत की एकात्म दृष्टि को मिली वैश्विक सराहना
वहीं कहा जा रहा है कि दिल्ली में आबकारी नीति के तहत पुराने शराब के स्टॉक को तीन महीने में खत्म करने के लिए कहा गया है ऐसे में दिल्ली में तो शराब की कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं है।
ऐसे में दिल्ली से सटे शहरों नोएडा और गाजियाबाद जो यूपी में आते हैं वहां शराब की कीमत दिल्ली के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी ऐसे में माना जा रहा कि यहां के लोग जो दिल्ली से सटे हुए हैं वो दिल्ली सस्ती शराब के लिए रुख करेंगे ऐसा पहले भी होता रहा है।
नई आबकारी नीति के मुताबिक अब बीयर शॉप के लिए हर साल लाइसेंस नहीं लेना होगा एक बार में तीन साल के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा इसके अलावा बीयर के लाइसेंस में कोई बढ़ोतरी भी नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में फिलहाल बीयर की खपत कम है और बीयर की मांग बढ़ाने के लिए इसकी कीमत कम की जा रही हैं।
ये भी पढ़े:आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक