स्पेशल डेस्क
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के लगातार दूसरे शतक से मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को विश्वकप के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को 119 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
इंग्लैंड की इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते पर ग्रहण लग गया है।
Jos Buttler takes a sublime catch to dismiss the dangerous Martin Guptill and help send @englandcricket on their way to the @cricketworldcup semi-finals!#WeAreEngland | #CWC19 pic.twitter.com/d01I30HQLo
— ICC (@ICC) July 3, 2019
पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा भी देता है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि कीवियों का नेट रन रेट प्लस में है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट माइंस में है। इस वजह से पाकिस्तान के रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं।
करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ओवर में 186 रन ही बना सकी। बेयरस्टो ने विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 99 गेंदों पर 106 रन बनाये।
England book their place in the semi-finals!
Jonny Bairstow's century was the highlight of the England innings before the bowlers took over to help seal a 119-run win. #ENGvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/6wE2xVvq0W
— ICC (@ICC) July 3, 2019
उन्होंने इस पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़े। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 111 रन बनाए थे। बेयरस्टो का यह नौंवां वनडे शतक है। जैसन रॉय (60) रन का योगदान दिया।