ग्रोस आइलेट। कप्तान जो रूट (122) के जोरदार सैकेड़े के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (27 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर मोइन अली (99 रन पर तीन विकेट) की खतरनाक गेंदबाजी के सहारे इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में 252 रन पर ऑल आउट के इस टेस्ट को 232 रन से अपने नाम कर लिया है, हालांकि इस हार के बावजूद वेस्टइंडीज ने वेस्ट इंडीज ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 485 रन के विशाल स्कोर रखा था लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 69.5 ओवर में 252 रन के स्कोर पर ढेर हो गई है।
वेस्टइंडीज की तरफ से ऑल राउंडर रॉस्टन चेज (नाबाद 102) ने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और मोइन अली ने तीन-तीन, बेन स्टोक्स ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लिया। मैच में कुल छह विकेट लेने वाले मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और उसके लिए आगे यही काम आ सकती है।https://www.jubileepost.in