IND vs ENG 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, रोहित के शतक से बेहद मज़बूत स्थिति में टीम इंडिया, स्कोर 270/3
जुबिली स्पेशल डेस्क
लीड्स। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) के विदेशी जमीन पर पहले टेस्ट शतक और उनकी चेतेश्वर पुजारा (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन की जबरदस्त साझेदारी के बल पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मैच में वापसी करते हुए तीन विकेट पर 270 रन बनाकर पहली बार इस टेस्ट में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
इसके साथ भारत के पास अब 171 रन की मजबूत बढ़त है और उसके पास अभी सात विकेट सुरक्षित है। बता दें कि इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल थी।
बात अगर मैच के तीसरे दिन की जाये तो रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 256 गेंदों पर 127 रन बनाये जिसमें 14 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके साथ रोहित शर्मा ने विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट लगाया है।
यह भी पढ़े : …तो क्या लखनऊ करेगा जूनियर WORLD CUP की फिर मेजबानी
यह भी पढ़े :Paralympics : बैडमिंटन में GOLD जीतकर प्रमोद ने रचा इतिहास, मनोज को भी मिला कांस्य
इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए है। वहीं लोकेश राहुल के साथ उन्होंने 34 ओवर में 83 रन की ठोस साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
यह भी पढ़े : टोक्यो पैरालंपिक : दिव्यांगता की चुनौतियों को पछाड़कर ऐसे बना ‘गोल्डन’ शूटर
यह भी पढ़े : टोक्यो पैरालंपिक से आ रही है अच्छी खबर! बैडमिंटन में नोएडा के DM सुहास फाइनल में
राहुल ने 101 गेंदों पर 46 रन का योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का भी लगाया। दूसरी ओर पुजारा ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 127 गेंदों पर 61 रन की अहम पारी खेली। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक विराट कोहली ने 22 व जडेजा नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। मैच में अभी दो दिन बचे हैं।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रैग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।