जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना की वजह से भारतीय टीम इस साल कम क्रिकेट खेली हो लेकिन अगले साल कई बड़ी सीरीज होगी। भारतीय टीम अगले साल अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करेगी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सीरीज की शुरुआत4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से होगी। दोनों टीमों के बीच मशहूर लॉर्ड्स मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
- 4 से 8 अगस्त (पहला टेस्ट) ट्रेंट ब्रिज
- 12-16 अगस्त (दूसरा टेस्ट) लॉर्ड्स
- 25 से 29 अगस्त (तीसरा टेस्ट) हेडिंग्ले
- 2 से 6 सितंबर (चौथा टेस्ट) ओवल
- 10 से 14 सितंबर (पांचवां टेस्ट) ओल्ड ट्रैफर्ड
हालांकि भारत को इंग्लैंड की मेजबानी भी करनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 4 वनडे और 4 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी।
We have announced our plans to host a full summer of international cricket in 2021!
— England Cricket (@englandcricket) November 18, 2020
इसके बाद आईपीएल होगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका में जाकर सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ तीन वन डे और पांच टी-20 की सीरीज भी होनी। जून व जुलाई में एशिया कप भी होना है। कुल मिलाकर अगले साल भारत को कई बड़ी सीरीज खेलनी है।