जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत ने अब तक पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है लेकिन रविवार को लखनऊ के इकाना के स्लो विकेट पर विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 100 रन के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बुमराह और शमी के इंग्लैड ने टेके घुटने
इस मुकाबले में पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये नौ विकेट पर 229 रन का मामूली स्कोर बनाया।
तब लग रहा था कि भारतीय टीम का विजय रथ शायद यहां पर रूक जायेगा लेकिन मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम पूरी तरह से फिसड्ड़ी साबित हुई और इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर के खेल में 129 रन के स्कोर पर सिमट गई।
इस तरह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 100 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसके आलावा बाकी काम कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (16 रन पर एक विकेट) ने अपनी फिरकी से पूरी कर दी।
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड..
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया
लियम लिविंगस्टन (27) इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अंग्रेज बल्लेबाजी की जान जो रूट और ब्रेन स्टोक्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद ये तय लग रहा था कि इंग्लैंंड की टीम इस मैच वापसी नहीं कर पायेगी। इस हार से इंग्लैंड की टीम लगभग विश्व कप से बाहर हो गई है।
View this post on Instagram
रोहित शर्मा ने संभाला मोर्चा
इससे पहले रोहित शर्मा (87) और केएल राहुल (39) के बीच 91 रनों की साझीदारी के बाद सूर्य कुमार यादव (49) की जोरदार पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 229 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल (9),विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के सस्ते मे आउट होने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पायेगी लेकिन बाद में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संभल खेलते हुए इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा।
https://twitter.com/BCCI/status/1718606658442805373?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1718606658442805373%7Ctwgr%5Ee0e4682fd7469da123ea8e0a03cbad5435f27207%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-england-live-score-icc-world-cup-updates-ind-eng-match-29-rohit-sharma-virat-kohli-jos-buttler-live-scorecard-in-hindi-tspo-1808497-2023-10-29
भारतीय पारी को रोहित शर्मा ने संवारा जिसमें उन्हे केएल राहुल का भरपूर सहयोग मिला। दोनो बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 131 रनों तक पहुंचा कर मैच में कुछ हद तक टीम इंडिया को वापस मैच में जरूर ला दिया था। विश्व कप में अपने दूसरे शतक से चूके रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाये।