चारू खरे
महाकाव्य ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपनी मित्रता, त्याग, समपर्ण और दानवीरता का सर्वोत्तम परिचय दिया। वह एक शक्तिशाली योद्धा माने जाते हैं. ऐसे में इस किरदार को निभाना खुद में कितना चुनौतीपूर्ण है, शायद यह बताने की जरुरत नहीं है. लेकिन इस किरदार को जीवंत कर दिखाया जाने-माने अभिनेता ‘अहम शर्मा’ ने. अहम ने इस किरदार को न सिर्फ निभाया बल्कि लोगों को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि इस किरदार के लिए वह परफेक्ट चॉइस थे.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में अहम ‘कर्ण’ की किन बातों को फॉलो करते हैं. ‘अहम’ से उनकी अहम बातें जानने के लिए पेश है उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंश…
सवाल – ‘कर्ण’ की कोई ऐसी बात, जो आप फॉलो करते हैं ?
जवाब – कर्ण की बहुत सारी ऐसी विशेषता है जो मुझे क्या लोगों को भी अपनानी चाहिए। ‘कर्ण’ बहुत बहादुर थे और मैं भी इस चीज़ को अपने अंदर जिन्दा रखता हूं. कर्ण एक महान योद्धा व दानवीर थे, उनके जितना तो होना मुश्किल है लेकिन हाँ फिर भी कोशिश रहती है उसे पूरा किया जाए. इसके अलावा उनकी मित्रता जिन्होंने ये जानते हुए भी कि पांडु पुत्र उनके भाई है अपने मित्र का साथ दिया। ये सब उनकी ऐसी महान बातें हैं जिसने मुझे हमेशा प्रभावित किया है.
सवाल– समाज के ‘कर्ण’ के बारे में आपकी क्या राय है, जिन्हें हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता ?
जवाब – ऐसे लोगों को भी वही करना चाहिए जो कर्ण ने किया। अपने सपनों को मरने मत दीजिए व लगातार प्रयास करते रहिये। गीता में भी कहा गया है की ‘कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो’ तो आप बस मेहनत, ईमानदारी और पूरे लगन के साथ प्रयासरत रहिए।
सवाल – ‘कर्ण’ के अलावा किस और किरदार को निभाना चाहेंगे ?
जवाब – एक एक्टर जितना हो सके अलग-अलग किरदार करना चाहता है. लेकिन कृष्ण का रोल मेरे लिए चैलेंजिंग होता। वह मेरे व्यक्तित्व से अलग होता। मुझे अच्छा लगेगा यह देखकर कि मैं इस किरदार को कितना अच्छे से निभा पाया।
सवाल : इंजीनियरिंग से एक्टिंग की तरफ आना कैसे हुआ ?
जवाब : मैं बिहार के एक छोटे से गांव से आता हूँ. मुझे पता था कि मैं 9 से 5 की जॉब में खुश नहीं रह पाऊंगा। लेकिन मैं हमेशा से फेम पाने की हलकी सी ख्वाहिश रखता था. और फिर स्पोर्ट्स और कॉलेज के टाइम जब लोगों ने मुझे कहा, ‘तुम एक्टिंग में जाओ’…लेकिन यही कहूंगा कि “शुरुआत तो हुई फेम पाने की इच्छा से पर फिर एक पैशन आ गया मुझमें, ये एक क्राफ्ट है, जो अपने आप में बेहद खूबसूरत है, इसमें आप जितना डूबेंगे उतना डूबते जाएंगे।”
सवाल : फैंस के लिए आपका क्या संदेश है ?
जवाब : जैसा की सबको पता है कि यह समय मुश्किलों से भरा है लेकिन खुद को सुरक्षित रखना सबसे ज़्यादा जरुरी है. इसके अलावा इस वक्त ‘मानवता’ की बहुत अधिक जरूरत है. तो अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर ही रहें।
अहम शर्मा ने पूरी की फैंस की डिमांड्स
अहम शर्मा ने अपने टॉप-2 फैंस की डिमांड को पूरा किया और उन्हें संदेश भी दिया। आपको बता दें कि अहम जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं उतना अच्छा गाते भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फैंस उनसे गाना गाने की डिमांड करते नजर आते हैं. मालूम हो कि साल 2013 में स्टार प्लस पर आने वाली ‘महाभारत’ ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी, आज लॉकडाउन के समय एक बार फिर से महाभारत रि-टेलीकास्ट की जा रही है जिसे फैंस उतने ही उत्साह के साथ दोबारा देख रहे हैं.
(चारु खरे के साथ अहम शर्मा की फोन पर हुई बातचीत के आधार पर )