Tuesday - 29 October 2024 - 1:45 PM

ENG vs NZ , World Cup: न्यूजीलैंड ने 4 साल बाद लिया बदला, इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे 121 गेंदों में 152 रन और युवा रचिन रवींद्र के 96 गेंदों में 123 रनों तूफानी शतकीय पारी के सहारे विश्व कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड को नौ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 36.2 ओवर में 283 रन बनाकर इंग्लैंड को नौ विकेट से परजित कर टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की।

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही 10 रन के स्कार पर विल यंग (शून्य) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रचिन रविंद्र ने ओपनर डेवन कॉन्वे के साथ 273 रनों की बड़ी साझेदारी कर कीवियों को जीत की राह दिखा डाली। इंग्लैंड को 82 गेंदे शेष रहते एक विकेट पर 283 रन बनाकर इंग्लैंड को नौ विकेट से रहा दिया। यह दूसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।

कॉन्वे और रवींद्र ने गप्टिल और विल यंग के 203 रनों की साझेदारी के रिकार्ड को तोड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट 86 गेंदों में 77 रन और कप्तान जॉस बटलर की 42 गेंदों में 43 रन की पारी के बल पर न्यूजीलैंड को 283 रन का टारगेट दिया है।

इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड बल्लेबाज़ी

जॉनी बेयरस्टो कैच मिचेल बोल्ड सैंटनर 33
डाविड मलान  कैच लेथम बोल्ड हेनरी 14
जो रूट .बोल्ड फ़िलिप्स 77
हैरी ब्रूक कैच कॉन्वे बोल्ड रविंद्र 25
मोईन अली बोल्ड फ़िलिप्स 11
जॉस बटलर कैच लेथम बोल्ड हेनरी .43
लियम लिविंगस्टन कैच हेनरी बोल्ड बोल्ट 20
सैम करन  कैच लेथम बोल्ड हेनरी 14
क्रिस वोक्स  कैच यंग बोल्ड सैंटनर 11
आदिल रशीद नाबाद 15
मार्क वुड नाबाद 13
अतिरिक्त  6रन
कुल. 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन
विकेट पतन: 1-40, 2-64 , 3-94 , 4-118, 5-188, 6-221, 7-229, 8-250, 9-252
न्यूजीलैंड गेंदबाज़ी..
ट्रेंट बोल्ट 10-1-48.-1
मैट हेनरी  10 1 -48 3
मिचेल सैंटनर 10-0-37-.2
जिमी नीशम  7-.0 -56 -0
रचिन रविंद्र 10-0-76-1
ग्लेन फ़िलिप्स 3-0-17-2

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com