जुबिली स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। चेतेश्वर पुजारा (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 125 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 284 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले ओवर में ही चार रन बनाकर आउट हो गये।
तीसरे नंबर पर आये हनुमा विहारी ने चेतेश्वर पुजारा के साथ संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की लेकिन हनुमा विहारी ने 11 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा का साथ छोड़ दिया था। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दूसरी पारी में नाकाम रहे और बेन स्टोक्स की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर आउट होने से पहले 20 रन बनाकर चलते बने।
तीसरे दिन का स्कोरबोर्ड
इंग्लैंड पहली पारी
एलेक्स लीज़ बो बुमराह 6
ज़ैक क्रॉली का गिल बो बुमराह 9
ऑली पोप का श्रेयस बो बुमराह 10
जो रूट का पंत बो सिराज 31
जॉनी बेयरस्टो का कोहली बो शमी 106
जैक लीच का पंत बो शमी 0
बेन स्टोक्स का बुमराह बो ठाकुर 25
सैम बिलिंग्स बो सिराज 36
स्टुअर्ट ब्रॉड का पंत बो सिराज 1
मैटी पॉट्स का अय्यर बो सिराज. 19
जेम्स एंडरसन नाबाद 6
अतिरिक्त: 35
कुल 61.3 ओवर में 284/10
विकेट पतन: 1-16, 2-27, 3-44, 4-78, 5-83, 6-149, 7-241, 8-248, 9-267, 10-284 गेंदबाज़ी
जसप्रीत बुमराह 19- 3-68-3
मोहम्मद शमी 22.-4-78-2
मोहम्मद सिराज 11.3- 2- 66- 4
शार्दुल ठाकुर 7.- 0-48-1
रविंद्र जडेजा 2- 0.-. 3 .0
भारत दूसरी पारी
शुभमन गिल का क्रॉली बो एंडरसन 4
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं 50
हनुमा विहारी का बेयरस्टो बो ब्रॉड 11
विराट कोहली का रूट बो स्टोक्स 20
ऋषभ पंत खेल रहे हैं 30
अतिरिक्त: 10
कुल 45 ओवर में 125/3
विकेट पतन: 1-4, 2-43, 3-75
गेंदबाज़ी
जेम्स एंडरसन 14-5 – 26- 1
स्टुअर्ट ब्रॉड 12- 1-38-. 1
बेन स्टोक्स 7- 0-22-1
इससे पूर्व मोहम्मद सिराज (चार विकेट) और मोहम्मद शमी (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 284 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।
वहीं प्रचंड फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने अकेले मोर्चा संभाला और 140 गेंदें खेलकर 14 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार शतक लगाया। उन्होंने सर्वाधिक 106 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।