Wednesday - 26 February 2025 - 11:29 PM

ENG vs AFG: इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जादरान-ओमरजाई ने रचा इतिहास

जुबिली स्पेशल डेस्क

इब्राहिम ज़दरान (177) की रिकार्ड शतकीय पारी और अमतउल्लाह ओमरराई (58 रन पर पांच विकेट) के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार को चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में आठ रन से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए ये हार बड़ा झटका है क्योंकि वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Mohammad Nabi struck with his first ball, dismissing Jamie Smith•Feb 26, 2025•AFP/Getty Images

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में 325 रन मजबूत स्कोर बनाकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 317 रन रोक दिया।  जो रूट ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली।  दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम के लिए तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने 58 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए।  इसके साथ अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत है।

इससे पहले अफगान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। अफगानिस्तान की जीत के नायक इब्राहिम जादरान और अमतउल्लाह ओमराई बने। जादरान ने 177 रन की शतकीय पारी से अफगानिस्तान को बड़े स्कोर में मदद मिली।

इतना ही नहीं यह किसी भी अफगान खिलाड़ी का एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 166 रन की पारी खेली थी। यहां उन्होने उस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया। जादरान ने मैच में 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 12 चौके जमाए.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद, मार्क वुड.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान का ऐतिहासिक प्रदर्शन

  • इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने एक और बड़ी टीम को हराकर अपनी ताकत साबित कर दी।
  • इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम को बाहर कर अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया।

अब देखना होगा कि अफगानिस्तान टूर्नामेंट में आगे कितना दम दिखा पाता है और क्या यह टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com