Tuesday - 5 November 2024 - 3:33 PM

ENG vs AFG : वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप शुरू हुए एक हफ्ते होने जा रहा है। ऐसे में विश्व कप में पहला बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब अफगानिस्तान की टीम पिछले विश्व कप के विजेता टीम इंग्लैंड को धूल चटा दी।

अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आसानी से 69 रन से पराजित कर सबको हैरान कर दी। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की 3 मैचों में पहली जीत है जबकि इंग्लैंड की 3 मैचों में दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी।

जोस बटलर की कप्तानी वाली इस इंग्लिश टीम ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। टी-30 विश्व कप भी उसने पिछले साल ही जीता था लेकिन इस बार अफगानिस्तान के हाथों उसे बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इंग्लैंड एकमात्र मुकाबला बांग्लादेश से जीता है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

40.3 ओवरों में ही ढेर हुई पूरी इंग्लैंड टीम

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 40.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ही ढेर हो गई

इंग्लैंड की पारी  

  • पहला विकेट: जॉनी बेयरस्टो (2), विकेट- फजलहक फारूकी
  • दूसरा विकेट: जो रूट (11), विकेट- मुजीब उर रहमान
  • तीसरा विकेट: डेविड मलान (32), विकेट- मोहम्मद नबी
  • चौथा विकेट: जोस बटलर (9), विकेट- नवीन उल हक
  • पांचवां विकेट: लियाम लिविंगस्टोन (10), विकेट- राशिद खान
  • छठा विकेट: सैम कुरेन (10), विकेट- मोहम्मद नबी
  • 7वां विकेट: क्रिस वोक्स (9), विकेट- मुजीब उर रहमान
  • 8वां विकेट: हैरी ब्रूक (66), विकेट- मुजीब उर रहमान
  • 9वां विकेट: आदिल राशिद (20), विकेट- राशिद खान
  • 10वां विकेट: मार्क वुड (18), विकेट- राशिद खान

अफगानिस्तान की पारी  (284/10, 49.5 ओवर्स)

  • पहला विकेट: इब्राहिम जादरान (28) आउट आदिल राशिद
  • दूसरा विकेट: रहमत शाह (3) आउट आदिल राशिद
  • तीसरा विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (80) रनआउट डेविड विली/जोस बटलर
  • चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (19) आउट लियाम लिविंगस्टोन
  • पांचवां विकेट: हशमतुल्लाह शाहिदी (14) आउट जो रूट
  • छठा विकेट: मोहम्मद नबी (9) आउट मार्क वुड
  • सातवां विकेट: राशिद खान (23) आउट आदिल राशिद
  • आठवां विकेट: इकराम अलीखिल (58) आउट रीस टॉप्ली
  • नौवां विकेट: मुजीब उर रहमान (28) आउट मार्क वुड
  • दसवां विकेट: नवीन उल हक (5) रनआउट जोस बटलर
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com