जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। एयरकंडीनशन कमरों में बैठ कर विभागीय समीक्षा की औपचारिकता निभाने की परंपरा के विपरीत उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल से दफ्तर जाकर जहां पर्यावरण संरक्षण और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: शिवपाल ने अखिलेश पर क्यों कहा-अपनों पे सितम, गैरों पर करम…
ये भी पढ़े: भारत में ग्रीन रिकवरी और नौकरियों की संभावनाएं
बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से प्राणवायु प्राण ले रही है। मैं आवास से अपने कार्यालय जाने के लिये नियमित रूप से साइकिल का प्रयोग कर रहा हूँ। आप भी अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए 5 किमी की परिधि तक स्थित कार्यकाल व बाजार जाने के लिए साइकिल प्रयोग करें। @UPGovt @BJP4UP pic.twitter.com/vdhNNHoVAm
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) November 4, 2020
ये भी पढ़े: कौन है ये बिहार के CM जिनके निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
वहीं उपभोक्ताओं के घर- घर जाकर सस्ती बिजली के लिये समय से बिल के भुगतान की अपील भी कर रहे हैं। इस कड़ी में श्रीकांत ने आज बंग्ला बाजार एवं आशियाना स्थित बिजली घर का निरीक्षण किया और दोनों ही उपकेंद्रों के अधीन क्षेत्रो में जाकर लोगों से फीडबैक लिया।
ये भी पढ़े: ज्योतिष चर्चा : जानिए क्या है पंचक योग जो देता है असहनीय पीड़ा
लखनऊ के बंगला बाजार और आशियाना स्थित बिजली घर का निरीक्षण व जनसंपर्क। सही बिल-समय पर बिल देने और कार्मिकों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए कहा। बकायेदारों की बिजली काटने की बजाये उनके घर में दस्तक देने और बिल भरने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये।@UPGovt @BJP4India pic.twitter.com/FcRQd6naBR
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) November 4, 2020
बकायेदार उपभोक्ताओं को नियमित समय पर बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर बिल भी जमा किया और उन्हें मोबाइल वैन से तत्काल रसीद भी दी गई।
ये भी पढ़े: यूपी कांग्रेस के बदले संगठन ने उपचुनावों में दिखाई ताकत
ये भी पढ़े: अमेरिकी चुनाव: नतीजे आने से पहले जनता को किस बात का सता रहा है डर