न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के परगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान पांच जवान भी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी अभी भी रिहायशी इलाके में छिपे हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां में एनकाउंटर हुआ था। वहां सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर किए गए थे।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने हिजबुल आतंकी रमीज अहमद डार को जिंदा पकड़ा था। सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को अनंतनाग के आतंक प्रभावित इलाके बिजबेहड़ा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई थी।