न्यूज डेस्क
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने महाराष्ट्र पुलिस सर्विस को अपना त्यागपत्र दे दिया है। शर्मा ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे और उन्होंने करीब सौ से ज्यादा एनकाउंटर किये है। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रदीप शर्मा आगामी होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में शिव सेना के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है। हालांकि शर्मा ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है।
बता दें कि शर्मा 1983 बैच के अधिकारी है जो काफी चर्चित है। उन्होंने करीब 113 एनकाउंटर किये है। इसके बाद 1990 में प्रदीप शर्मा समेत मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिस अधिकारियों को अंडरवर्ल्ड गतिविधियों का सफाया करने के लिए फ्री हैंड दिया गया था। लेकिन एक फर्जी एनकाउंटर के केस में कई साल से जेल में थे बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था जबकि अन्य कई पुलिस वालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
केस से बरी होने के बाद वह दो साल पहले ही पुलिस फोर्स में वापस लौटे थे। उन्होंने पिछले साल ठाणे क्राइम ब्रांच में रहते हुए दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने इकबाल के बेटे रिजवान को पकड़ा। इसके अलावा प्रदीप शर्मा ने अंधेरी सीआईयू में भी काफी समय तक काम किया। उन पर केंद्रित फिल्म ‘अब तक छप्पन’ काफी चर्चित रही थी। प्रदीप शर्मा मूल रूप से मई 2020 में रिटायर होने वाले थे।