जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू कश्मीर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुंछ जिले के एक गांव में मुठभेड़ की खबर है।
जानकारी के मुताबिक वहां पर एक एक बड़े आतंकी संगठन का कमांडर के होने की खबर है। लोकल मीडिया के अनुसार एक गांव में मुठभेड़ के दौरान एक बड़े आतंकी संगठन का कमांडर फंसा हुआ है।
उसको पकडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च आपरेशन चला रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि एक सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
इतना ही नहीं मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में जॉइंट तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अफसरों ने मीडिया को बताया है कि जॉइंट टीम जब आतंकवादियों की तलाश कर रही थी तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इलाके में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है।
अब जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है और ऐसे में ये देखना होगा कि नई सरकार वहां पर आतंकियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।
बता दे कि एक रिपोर्ट्स के अनुसार जून से 14 सितंबर 2024 तक जम्मू में हुए आतंकी हमलों को देखें तो 15 दिन में 12 हमले हुए हैं। इस तरह से ये पता चलता है कि जम्मू में कितना ज्यादा खतरा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान 14 जवानों की शहादत हुई है, जबकि 4 आतंकी मारे गए हैं।
इस वजह से भारतीय सेना के लिए काफी चिंता का विषय है। 2008 के बाद यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी अपनी जड़े मजबूत करने में लगे हुए है। मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है बल्कि आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद ये आतंकी फरार हो जाते हैं और जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।