न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से आतंकवादियों के शव और हथियार बरामद किए हैं। वहीँ आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन के बारे में पता करने के लिए कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी सुरक्षा बलों को मिली थी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्रादबडना गांव में संयुक्त रूप से घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान पुलिस ने सभी स्थानों को सील कर घर घर जाके तलाशी अभियान चलाया इसी बीच एक विशेष छेत्र की तरफ पहुंचने पर आतंकियों ने वहां गोलीबारी शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं, किसी भी तरह के प्रदर्शन से बचने के लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा किसी तरफ की अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट मोबाइल सेवा बंद कर दिया गया है।