जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार, इलाके में एक या दो आतंकवादी घिरे हुए हैं।
तलाशी अभियान जारी
अब तक की जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा के राजवाड़ा वन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
हंदवाड़ा में भी तलाशी अभियान
वहीं, जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। हंदवाड़ा के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। इस अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल इलाके में ऑपरेशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।